businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में मिला-जुला कारोबार, सेंसेक्स 46 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets mixed in sensex up 46 points 269623मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को मिला-जुला रुख दर्ज किया गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.63 अंकों की तेजी के साथ 33,731.19 पर और निफ्टी 0.70 अंकों की गिरावट के साथ 10,451.80 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 24.59 अंकों की तेजी के साथ 33,710.15 पर खुला और 45.63 अंकों या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 33,731.19 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,848.42 के ऊपरी और 33,582.38 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (3.81 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.28 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.49 फीसदी), सिप्ला (2.47 फीसदी) और टीसीएस (2.08 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- सनफार्मा (1.96 फीसदी), एनटीपीसी (1.81 फीसदी), भारती एयरटेल (1.59 फीसदी), ल्यूपिन (1.39 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.19 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 76.68 अंकों की तेजी के साथ 16,789.79 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 54.87 अंकों की तेजी के साथ 17,910.90 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 20.86 अंकों की गिरावट के साथ 10,431.75 पर खुला और 0.70 अंकों या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 10,451.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,490.45 के ऊपरी और 10,413.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से सात सेक्टरों में गिरावट रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (8.60 फीसदी), वाहन (1.16 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.09 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.88 फीसदी) और उद्योग (0.68 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (1.08 फीसदी), बिजली (0.59 फीसदी), ऊर्जा (0.48 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.38 फीसदी) और बैंकिंग (0.33 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,419 शेयरों में तेजी और 1,375 में गिरावट रही, जबकि 196 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)

[@ 4 आसान उपायोंके साथ सीखें अंग्रेजी]


[@ मौसम ठंडा होते ही बढ़ गए 40 प्रतिशत ज्यादा मरीज]


[@ रील लाइफ के देवर भाभी रीयल लाइफ में कर रहें है एक दूसरे को डेट]