businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 99 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Dec 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets fall sensex down 99 points 281999मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 98.80 अंकों की गिरावट के साथ 33,911.81 पर और निफ्टी 40.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,490.75 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.71 अंकों की तेजी के साथ 34,087.32 पर खुला और 98.80 अंकों या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 33,911.81 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,137.97 के ऊपरी और 33,839.51 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयरों में तेजी रही। सन फार्मा (6.89 फीसदी), डॉ. रेड्डी (1.71 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.77 फीसदी), विप्रो (0.69 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में भारती एयरटेल (1.62 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.53 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (0.87 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (0.85 फीसदी) और बजाज-ऑटो (0.82 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 33.30 अंकों की गिरावट के साथ 17,673.64 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 63.52 अंकों की गिरावट के साथ 19,048.28 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 0.45 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 10,531.05 पर खुला और 40.75 अंकों या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 10,490.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,552.40 के ऊपरी और 10,469.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से एक सेक्टर, स्वास्थ्य सेवा (1.84 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - तेल और गैस (0.81 फीसदी), ऊर्जा (0.73 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.72 फीसदी), रियल्टी (0.63 फीसदी) और बैंंकिंग (0.62 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,204 शेयरों में तेजी और 1,554 में गिरावट रही, जबकि 190 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ मटर खाने के लाभ क्या जानते हैं आप!]


[@ कैसे पहचानें कि नजर लगी है ?]


[@ इस राशि पर मेहरबान रहेंगी धन की देवी लक्ष्मी]