businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 73 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | May 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets fall sensex down 73 points 310961मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 73.28 अंकों की गिरावट के साथ 35,103.14 पर और निफ्टी 38.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,679.65 पर बंद हुआ।  
 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 80.89 अंकों की तेजी के साथ 35,257.31 पर खुला और 73.28 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 35,103.14 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,257.31 के ऊपरी और 35,020.08 के निचले स्तर को छुआ।  

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। सन फार्मा (3.68 फीसदी), एनटीपीसी (2.32 फीसदी), टाटा स्टील (1.84 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.71 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.70 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - विप्रो (1.94 फीसदी), कोटक बैंक (1.90 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (1.52 फीसदी), इंफोसिस (1.33 फीसदी) और एशियन पेंट्स (1.25 फीसदी)।
 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 194.24 अंकों की गिरावट के साथ 16,619.36 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 153.60 अंकों की गिरावट के साथ 18,035.96 पर बंद हुए।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 2.1 अंकों की तेजी के साथ 10,720.15 पर खुला और 38.40 अंकों या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 10,679.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,720.60 के ऊपरी और 10,647.45 के निचले स्तर को छुआ।  
 
बीएसई के 19 में से 3 सेक्टरों - धातु (0.80 फीसदी), बैंकिंग (0.22 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - रियल्टी (1.79 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.62 फीसदी), पूंजीगत वस्ुतएं (1.60 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.39 फीसदी) और औद्योगिक (1.30 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 780 शेयरों में तेजी और 1,900 में गिरावट रही, जबकि 119 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!]


[@ कुबेर को प्रसन्न करने के लिए करें ये पांच सरल उपाय]


[@ बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय]