businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 53 अंक  नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets drop sensex down 53 points 267833मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 53.03 अंकों की गिरावट के साथ 33,213.13 पर और निफ्टी 28.35 अंकों की गिरावट केसाथ 10,335.30 पर बंद हुआ।
 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.23 अंकों की गिरावट के साथ 33,254.93 पर खुला और 53.03 अंकों या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 33,213.13 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,294.30 के ऊपरी और 33,164.28 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 में तेजी रही। एक्सिस बैंक (8.00 फीसदी), ओएनजीसी (2.38 फीसदी), भारती एयरटेल (0.98 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.63 फीसदी) और विप्रो (0.39 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - इंफोसिस (2.43 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.14 फीसदी), टाटा स्टील (2.11 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.02 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.66 फीसदी)।
 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 22.66 अंकों की तेजी के साथ 16,587.98 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 80.74 अंकों की तेजी के साथ 17,600.49 पर बंद हुआ।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.25 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,364.90 पर खुला और 28.35 अंकों या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 10,335.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,367.70 के ऊपरी और 10,323.95 के निचले स्तर को छुआ।
 
बीएसई के 19 में से 9 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (3.03 फीसदी), दूरसंचार (1.46 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.28 फीसदी), बैंकिंग (0.25 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.15 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
 
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (1.76 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.73 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.64 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.58 फीसदी) और वाहन (0.41 फीसदी) प्रमुख रहे।
 
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,398 शेयरों में तेजी और 1,320 में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(आईएएनएस)

[@ गुरू चाण्डाल योग]


[@ जाने, दुनिया के सबसे अमीर देशों के बारे में ]


[@ पति की नजरों से गिर जाती है ऎसी महिलाएं]