businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसक्स 453 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Nov 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share markets drop sensex down 453 points 275730मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 453.41 अंकों की गिरावट के साथ 33,149.35 पर और निफ्टी 134.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,226.55 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 60.26 अंकों की गिरावट के साथ 33,542.50 पर खुला और 453.41 अंकों या 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 33,149.35 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,576.20 के ऊपरी और 33,108.72 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 2 शेयरों - डॉ. रेड्डी (0.45 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.23 फीसदी) में तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - कोटक बैंक (2.63 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.54 फीसदी), रिलायंस (2.42 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.39 फीसदी) और टाटा मोट्र्स (2.32 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में मिलाजुला रूख रहा। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.55 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 16,917.44 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 0.10 अंकों की मामूली तेजी के साथ 18,228.87 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.6 अंकों की गिरावट के साथ सुबह 10,332.70 पर खुला और 134.75 अंकों या 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 10,226.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,332.70 के ऊपरी और 10,211.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 3 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें दूरसंचार (0.38 फीसदी), रियल्टी (1.09 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.06 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - बैंकिंग (1.88 फीसदी), ऊर्जा (1.58 फीसदी), वित्त (1.44 फीसदी), धातु (1.10 फीसदी) और वाहन (0.98 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,207 शेयरों में तेजी और 1,479 में गिरावट रही, जबकि 141 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ तिजोरी में रखें ये फूल, नहीं होगी धन की कमी, जानें कौनसे फूल से...]


[@ इस छिपकली की कीमत एक लग्जरी कार से भी ज्यादा!]


[@ 240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक]