businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख, सेंसेक्स 21 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share market mixed trend sensex down 21 points 300597मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 21.04 अंकों की गिरावट के साथ 33,835.74 पर और निफ्टी 15.95 अंकों की गिरावट के साथ 10,410.90 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 123.23 अंकों की गिरावट के साथ 33,733.55 पर खुला और 21.04 अंकों या 0.06 फीसदी गिरावट के साथ 33,835.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,875.15 के ऊपरी और 33,580.69 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 31 में से 11 शेयरों में तेजी रही। येस बैंक (1.85 फीसदी), मारुति (0.99 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.89 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (0.82 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -हीरोमोटोकॉर्प (1.78 फीसदी), ओएनजीसी (1.53 फीसदी), टाटा स्टील (1.25 फीसदी), एचडीएफसी (0.91 फीसदी) और बजाजा-ऑटो (0.85 फीसदी)।  

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 33.8 अंकों की गिरावट के साथ 10,393.05 पर खुला और 15.95 अंकों या 0.15 फीसदी गिरावट के साथ 10,410.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,420.35 के ऊपरी और 10,336.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी देखी गई। मिडकैप 46.19 अंकों की तेजी के साथ 16,315.44 पर और स्मॉलकैप 10.56 अंकों की तेजी के साथ 17612.92 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें बैंकिंग सेवाएं (0.56 फीसदी), उपभोक्ता वस्तुएं (0.32 फीसदी), दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.25 फीसदी), वित्त (0.25 फीसदी) और आधारभूत सामाग्री (0.21 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - तेल और गैस (0.94 फीसदी), दूरसंचार (0.92 फीसदी), ऊर्जा (0.63 फीसदी), रियल्टी (0.52 फीसदी) और धातु (0.48 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,267 शेयरों में तेजी और 1,416 में गिरावट रही, जबकि 158 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ मूलांक से जानें बच्चों के करियर की दिशा]


[@ क्या कभी देखीं है ऎसी फल, सब्जियां, देखें तस्वीरें]


[@ 4 आसान उपायोंके साथ सीखें अंग्रेजी]