businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार : वैश्विक संकेतों पर रहेगी नजर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 share market global signals will remain visible 272908मुंबई। अगले सप्ताह शेयर बाजार में निवेशकों की नजर वैश्विक संकेतों पर रहेगी और बाजार की चाल वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों के प्रदर्शन के आधार पर तय होंगे।

सऊदी अरब में जारी राजनीतिक उठापटक से कच्चे तेल की कीमतें प्रभावित होने की आशंका है। भारत अपनी ज्यादातर जरूरतों के लिए कच्चे तेल के आयात पर निर्भर है और इसकी कीमतों में बढ़ोतरी से वित्तीय घाटा और मुद्रास्फीति को लेकर सरकार की चिंता बढ़ जाती है। इससे अवसंरचना समेत अन्य सरकारी योजनाओं पर किए जाने वाले खर्च में कटौती का खतरा पैदा हो जाता है, जिससे देश की विकास दर प्रभावित होती है। इस दौरान रुपये में कमजोरी से कच्चे तेल के आयात की लागत बढ़ जाती है।

वहीं, वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका में घरों की बिक्री का आंकड़ा मंगलवार को जारी किया जाएगा। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार ‘थैंक्स गिविंग डे’ के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे।

जर्मनी की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की तीसरी तिमाही के आंकड़े गुरुवार को जारी किए जाएंगे। जर्मनी का नवंबर का मैनुफैक्चरिंग पर्चेङ्क्षजग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) आंकड़ा गुरुवार को जारी किया जाएगा।

ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद की तीसरी तिमाही का आंकड़ा भी गुरुवार को ही जारी किया जाएगा।
(आईएएनएस)

[@ तलवे रग़डने से दमकता है चेहरा, जानिए कैसे... ]


[@ खट्टी इमली के इतने लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप]


[@ इस लडकी का घर से निकलना बैन,पढ़े पूरी कहानी]