businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 92 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 92 points 306156मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 91.71 अंकों की तेजी के साथ 33,880.25 पर और निफ्टी 22.90 अंकों की तेजी के साथ 10,402.25 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 91.57 अंकों की तेजी के साथ 33,880.11 पर खुला और 91.71 अंकों या 0.27 फीसदी तेजी के साथ 33,880.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,880.11 के ऊपरी और 33,813.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप सूचकांक 30.70 अंकों की तेजी के साथ 17,947.83 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 3.57 अंकों की गिरावट के साथ 17,951.40 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 33.55 अंकों की तेजी के साथ 10,412.90 पर खुला और 22.90 अंकों या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 10,402.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,424.85 के ऊपरी और 10,381.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 15 सेक्टरों में तेजी रही। बीएसई के सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में धातु (2.00 फीसदी), रियल्टी (1.25 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.08 फीसदी), बैंकिंग (0.93 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.76 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में वाहन (0.65 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.35 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.05 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.02 फीसदी) शामिल रहे।
(आईएएनएस)

[@ तो इसलिए लडकियों को पसंद आते हैं लंबे पुरुष! ]


[@ वस्त्र बताते हैं व्यक्तित्व,व्यवसाय,चरित्र के बारे में...]


[@ हैवान बना बसपा नेता: पत्नी को गर्म चिमटे से दागा, चाकू से काटे हाथ]