businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 611 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 611 points 300158मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 610.80 अंकों की तेजी के साथ 33,917.94 पर और निफ्टी 194.55 अंकों की तेजी के साथ 10,421.40 पर बंद हुआ।

 बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 161.02 अंकों की तेजी के साथ 33,468.16 पर खुला और 610.80 अंकों या 1.83 फीसदी की तेजी के साथ 33,917.94 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,962.48 के ऊपरी और 33,468.16 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 121.00 अंकों की तेजी के साथ 16,108.27 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 97.37 अंकों की तेजी के साथ 17,403.29 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 74.75 अंकों की तेजी के साथ 10,301.60 पर खुला और 194.55 अंकों या 1.90 फीसदी की तेजी के साथ 10,421.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,433.65 के ऊपरी और 10,295.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से सभी सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.57 फीसदी), धातु (2.32 फीसदी), तेल और गैस (2.13 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (2.13 फीसदी) और आधारभूत सामाग्री (1.91 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
(आईएएनएस)

[@ इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला]


[@ इस साल लाॅन्च होंगी मारूति की ये 5 कारें]


[@ इसे कहते हैं ग्लैमरस Mom, रेड कॉर्पेट पर भी नहीं छोड़ा ऐश ने अराध्या हाथ]