businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 60 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 60 points 242384मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 60.23 अंकों की तेजी के साथ 32,575.17 पर और निफ्टी 37.55 अंकों की तेजी के साथ 10,114.65 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 64.86 अंकों की तेजी के साथ 32,579.80 पर खुला और 60.23 अंकों या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 32,575.17 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,632.02 के ऊपरी स्तर और 32,462.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 68.74 अंकों की तेजी के साथ 15,458.31 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 18.73 अंकों की गिरावट के साथ 16,074.83 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.95 अंकों की तेजी के साथ 10,101.05 पर खुला और 37.55 अंकों या 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 10,114.65 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 10,128.60 के ऊपरी और 10,065.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 में तेजी रही। ऑटो (1.57 फीसदी),धातु  (1.02 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.88 फीसदी), तेल एवं गैस (0.36 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.28 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.75 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.37 फीसदी), दूरसंचार (0.37 फीसदी) और वित्त (0.08 फीसदी) प्रमुख रहे।

[@ देर तक सोते हैं तो सावधान, हो सकती हैं ऐसी बीमारियां]


[@ सोते समय सिरहाने नहीं रखें ये 5 चीजें]


[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष]