businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 346 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 346 points in early trade 272194मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 346.38 अंकों की तेजी के साथ 33,106.82 पर और निफ्टी 96.70 अंकों की तेजी के साथ 10,214.75 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 69.38 अंकों की तेजी के साथ 32,829.82 पर खुला और 346.38 अंकों या 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 33,106.82 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,829.82 के ऊपरी और 32,829.82 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 175.42 अंकों की तेजी के साथ 16,504.06 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 189.46 अंकों की तेजी के साथ 17,462.86 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 13.7 अंकों की तेजी के साथ 10,152.90 पर खुला और 96.70 अंकों या 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 10,214.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,232.25 के ऊपरी और 10,139.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से सभी सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (2.16 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.87 फीसदी), बिजली (1.32 फीसदी), दूरसंचार (1.30 फीसदी), और ऊर्जा (1.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
(आईएएनएस)

[@ दरिद्रता करनी है दूर तो अपनाएं ये उपाय...]


[@ See Pics:इस फेमस स्टार के जुड़वा बच्चें हैं ये दोनों, क्या आपने पहचाना]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]