businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 323 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 23, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 323 points 296430मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 322.65 अंकों की तेजी के साथ 34,142.15 पर और निफ्टी 108.35 अंकों की तेजी के साथ 10,491.05 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.5 अंकों की तेजी के साथ 33,832.00 पर खुला और 322.65 अंकों या 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 34,142.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,167.60 के ऊपरी और 33,832.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 239.89 अंकों की तेजी के साथ 16,562.03 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 272.49 अंकों की तेजी के साथ 17,996.22 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 25.4 अंकों की तेजी के साथ 10,408.10 पर खुला और 108.35 अंकों या 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 10,491.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,499.10 के ऊपरी और 10,396.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से सभी सेक्टरों में तेजी रही। धातु (3.16 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.43 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.91 फीसदी), दूरसंचार (1.90 फीसदी) और ऊर्जा (1.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। (आईएएनएस)

[@ अमीर बनना चाहते हैं तो अपनाएं ये 8 अच्छी आदतें]


[@ ऐसे मिनटों में हैक कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड ]


[@ 3 महीनों में ही फल मिल जाएगा, मनचाही संतान के लिए अचूक व्रत]