businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 250 points in early trade 263745मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मजबूती रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 250.47 अंकों की मजबूती के साथ 32,432.69 पर और निफ्टी 71.05 अंकों की मजबूती के साथ 10,167.45 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 65.52 अंकों की तेजी के साथ 32,247.74 पर खुला और 250.47 अंकों या 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 32,432.69 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,508.59 के ऊपरी और 32,247.74 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। तेजी वाले शेयरों में भारती एयरटेल (7.89 फीसदी), टाटा स्टील (2.86 फीसदी), कोटक बैंक (2.20 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.09 फीसदी) और कोल इंडिया (2.00 फीसदी) प्रमुख रहे।

सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में डॉ. रेड्डी (1.18 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.95 फीसदी), सन फार्मा (0.87 फीसदी), आईटीसी (0.43 फीसदी) और मारुति (0.41 फीसदी) रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 7.16 अंकों की तेजी के साथ 15,966.69 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 22.01 अंकों की तेजी के साथ 16,925.66 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.3 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,123.70 पर खुला और 71.05 अंकों या 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ 10,167.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,191.90 के ऊपरी और 10,120.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से पांच में गिरावट रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में दूरसंचार (5.27 फीसदी), बैंकिंग (1.33 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.23 फीसदी), धातु (1.17) और वित्त (1.01 फीसदी) रहे।

गिरावट वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य सेवाएं (0.29 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.25 फीसदी), तेल और गैस (0.14 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.02 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.14 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,294 शेयरों में तेजी रही, वहीं 1,447 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 113 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।(आईएएनएस)

[@ 86000 का iphone 8 प्लस ऐसे पा सकते हैं मात्र 25,800 में, iphone 8 भी.. ]


[@ ल़डकियों के स्टॉकिंग्ज से बना दी अदभुत तस्वीर]


[@ एक मस्जिद ऎसी जहां पुरूषों का जाना है वर्जित ]