businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 244 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 244 points in early trade 238108मुंबई। देश के शेयर बाजार में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 244.36 अंकों की तेजी के साथ 31,955.35 पर और निफ्टी 72.45 अंकों की तेजी के साथ 9,899.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 171.81 अंकों की तेजी के साथ 31,882.80 पर खुला और 244.36 अंकों या 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 31,955.35 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,978.89 के ऊपरी स्तर और 31,793.72 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (3.21 फीसदी), कोल इंडिया (2.66 फीसदी), आईटीसी (2.42 फीसदी), डॉ रेड्डी (2.01 फीसदी) और टीसीएस (1.88 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में इंफोसिस (0.56 फीसदी), हीरो मोटोकार्प (0.51 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.46 फीसदी), अडानी पोट्र्स (0.26 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.18 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 151.98 अंकों की तेजी के साथ 15,258.83 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 156.97 अंकों की तेजी के साथ 15,974.57 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.80 अंकों की तेजी के साथ 9,855.95 पर खुला और 72.45 अंकों या 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 9,899.60 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,905.05 के ऊपरी और 9,851.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (3.08 फीसदी), धातु (1.95 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.78 फीसदी), रियल्टी (1.50 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,717 शेयरों में तेजी और 985 में गिरावट रही, जबकि 151 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(आईएएनएस)

[@ इस पेड पर फल नहीं औरतें उगती हैं.... ]


[@ नींबू का यह खास तंत्र-मंत्र दिलाएगा नौकरी, रोजगार और धंधा ]


[@ बिगडे काम भी बनने लगेंगे अगर घर में रखें ये 5 चीज]