businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 184 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 184 points 284231मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 184.21 अंकों की तेजी के साथ 34,153.85 पर और निफ्टी 54.05 अंकों की तेजी के साथ 10,558.85 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 51.63 अंकों की तेजी के साथ 34,021.27 पर खुला और 184.21 अंकों या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 34,153.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,188.85 के ऊपरी और 33,802.13 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 124.41 अंकों की तेजी के साथ 18,070.03 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 189.28 अंकों की तेजी के साथ 19,704.92 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 29.45 अंकों की तेजी के साथ 10,534.25 पर खुला और 54.05 अंकों या 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 10,558.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,566.10 के ऊपरी और 10,520.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही, जिनमें दूरसंचार (2.75 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.25 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.96 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.89 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेल और गैस (0.39 फीसदी) और ऊर्जा (0.01 फीसदी) रहे।
(आईएएनएस)

[@ ऐसी लडकियां जॉब के लिए जल्दी होती है सेलेक्ट]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ शनिवार को भूलकर भी नहीं लाएं घर में ये 10 चीजें]