businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 184 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 184 points 280788मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 184.02 अंकों की तेजी के साथ 33,940.30 पर और निफ्टी 52.70 अंकों की तेजी के साथ 10,493.00 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.19 अंकों की तेजी के साथ 33,768.47 पर खुला और 184.02 अंकों या 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 33,940.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,964.28 के ऊपरी और 33,767.73 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 20.07 अंकों की तेजी के साथ 17,573.78 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 110.16 अंकों की गिरावट के साथ 18,991.20 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 17 अंकों की तेजी के साथ 10,457.30 पर खुला और 52.70 अंकों या 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 10,493.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,501.10 के ऊपरी और 10,448.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही, जिनमें दूरसंचार प्रौद्योगिकी (1.31 फीसदी) प्रौद्योगिकी (1.02 फीसदी), दूरसंचार (1.96 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.93 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (1.79 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.58 फीसदी) और धातु (0.06 फीसदी) शामिल रहे।


[@ बनना है चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट...तो पढें]


[@ इन मंत्रों के जाप से नौकरी खिंची चली आएगी, बनेंगे सरकारी नौकरी के योग]


[@ कुतुबमीनार से भी ऊंचा राजस्थान का यह किला]