businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 176 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 176 points 284061मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 176.26 अंकों की तेजी के साथ 33,969.64 पर और निफ्टी 61.60 अंकों की तेजी के साथ 10,504.80 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 119.11 अंकों की तेजी के साथ 33912.49 पर खुला और 176.26 अंकों या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 33,969.64 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,995.40 के ऊपरी और 33,802.13 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (3.74 फीसदी), डॉ. रेड्डीज (3.14 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (3.08 फीसदी), ओएनजीसी (2.92 फीसदी) और एशियन पेंट्स (2.71 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टाटा मोटर्स (0.81 फीसदी), पॉवरग्रिड (0.67 फीसदी), इंफोसिस (0.37 फीसदी), मारुति (0.37 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.35 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 126.30 अंकों की तेजी के साथ 17,945.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 170.18 अंकों की तेजी के साथ 19,515.64 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 26.2 अंकों की तेजी के साथ 10,469.40 पर खुला और 61.60 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 10,504.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,513.00 के ऊपरी और 10,441.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में तेजी रही, जिनमें धातु (2.77 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.53 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.11 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.99 फीसदी) और दूरसंचार (1.41 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (0.22 फीसदी) और वाहन (0.11 फीसदी) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,899 शेयरों में तेजी और 1,017 में गिरावट रही, जबकि 102 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ इन चीजों को घर में रखा तो हो जाएंगे कंगाल]


[@ देनी है सपनो को लंबी उड़ान..तो पढ़े!]


[@ इस कुएं का भेद अनोखा, जो भी आया वो...!]