businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 117 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 117 points in early trade 265848मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूती रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 116.76 अंकों की मजबूती के साथ 32,506.72 पर और निफ्टी 38.30 अंकों की मजबूती के साथ 10,184.85 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 21.9 अंकों की तेजी के साथ 32,411.86 पर खुला और 116.76 अंकों या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 32,506.72 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,614.89 के ऊपरी और 32,312.74 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 71.55 अंकों की तेजी के साथ 16,147.97 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 15.11 अंकों की तेजी के साथ 17,096.55 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.1 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,176.65 पर खुला और 38.30 अंकों या 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 10,184.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,224.15 के ऊपरी और 10,124.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.82 फीसदी), ऊर्जा (1.80 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.26 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.20 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (1.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.66 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.64 फीसदी), पूंजंीगत वस्तुएं (0.23 फीसदी) और औद्योगिक (0.10 फीसदी) रहे।
(आईएएनएस)

[@ इस होटल से बाहर निकलते ही हो जाता है जोडों का तलाक!]


[@ चाहें रोमांच तो इवेंट मैनेजमेंट है बेस्ट ऑप्शन]


[@ कहीं भी योग करने लगती है ये लडकी..]