businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 465 अंकों की भारी गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex rolled up after indian army operation in pok 94321मुंबई। सेना की कार्रवाई की खबर के साथ ही बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी है। दरअसल भारत ने उरी हमले का पाकिस्तान को करारा जवाब देकर बदला चुका दिया है। भारतीय सेना ने बीती रात पाक एलओसी में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया, जिसमें पाकिस्तान सेना के दो जवानों सहित कई आतंकी मारे गए। इस खबर के बाद से ही सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार बिकवाली हावी हो गई। बिकवाली के इस दबाव में सेंसेक्स 550 अंकों तक लुढक़ गया, तो निफ्टी 8600 के नीचे फिसल गया।

शाम को सेंसेक्स 465.28 अंकों की गिरावट के साथ 27,827.53 पर और निफ्टी 153.90 अंकों की गिरावट के साथ 8,591.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 130.33 अंकों की तेजी के साथ 28,423.14 पर खुला और 465.28 अंकों या 1.64 फीसदी गिरावट के साथ 27,827.53 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,475.57 के ऊपरी और 27,719.92 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 47.55 अंकों की तेजी के साथ 8,792.70 पर खुला और 153.90 अंकों या 1.76 फीसदी गिरावट के साथ 8,591.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,800.65 के ऊपरी और 8,558.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेज गिरावट देखी गई। मिडकैप 482.29 अंकों की गिरावट के साथ 12,914.71 पर और स्मॉलकैप 524.54 अंकों की गिरावट के साथ 12,514.50 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट देखी गई, जिनमें रियल्टी (6.31 फीसदी), बिजली (4.11 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (3.49 फीसदी), आधारभूत सामग्री (3.48 फीसदी) और औद्योगिक (3.29 फीसदी) प्रमुख रहे।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में बीएचईएल, अरविंदो फार्मा, टाटा पावर, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, अदानी पोर्ट्स और सन फार्मा में 5.8-2.7 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। मिडकैप शेयरों में रिलायंस इंफ्रा, जिंदल स्टील, ओरिएंटल बैंक, एल्स्टॉम टीएंडडी और इंडियन बैंक सबसे ज्यादा 7.4-6.2 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में भारतीय इंटरनेशनल, आरपीपी इंफ्रा, बोदल केमिकल्स, वीनस रेमेडीज और सारदा एनर्जी सबसे ज्यादा 19-14 फीसदी तक गिरे हैं।