businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 214 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex rises 214 points 260975मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 213.66 अंकों की तेजी के साथ 31,497.38 पर और निफ्टी 70.90 अंकों की तेजी के साथ 9,859.50 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 254.09 अंकों की तेजी के साथ 31,537.81 पर खुला और 213.66 अंकों या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 31,497.38 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31615.28 के ऊपरी और 31,440.48 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 104.7 अंकों की तेजी के साथ 9,893.30 पर खुला और 70.90 अंकों या 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 9,859.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,895.40 के ऊपरी और 9,831.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 118.66 अंकों की तेजी के साथ 15,554.67 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 78.90 अंकों की तेजी के साथ 16,192.58 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 सेक्टरों में तेजी और तीन में गिरावट रही।

बीएसई के सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (2.23 फीसदी), ऊर्जा (1.47 फीसदी), तेल और गैस (1.34 फीसदी), धातु (1.18 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.11 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में बिजली (0.49 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.20 फीसदी) व दूरसंचार (0.05 फीसदी) में शामिल रहे।
(आईएएनएस)

[@ ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों]


[@ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आज भी कुंवारी हैं लेकिन क्यों]


[@ ध्यान रखें...जहां दीमक के ढेर,वहां सोने की खान! ]