businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 166 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex rises 166 points 309167मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 165.87 अंकों की तेजी के साथ 34,616.64 पर और निफ्टी 29.65 अंकों की तेजी के साथ 10,614.35 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.61 अंकों की तेजी के साथ 34,491.38 पर खुला और 165.87 अंकों या 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 34,616.64 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,706.71 के ऊपरी और 34,465.49 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 4.15 अंकों की तेजी के साथ 16,876.96 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 24.42 अंकों की तेजी के साथ 18,249.78 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 6.6 अंकों की गिरावट के साथ 10,578.10 पर खुला और 29.65 अंकों या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 10,614.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,636.80 के ऊपरी और 10,569.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (2.39 फीसदी), तेल और गैस (1.50 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.65 फीसदी), वित्त (0.57 फीसदी) और स्वास्थ्य (0.45 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रूप से धातु (1.82 फीसदी), दूरसंचार प्रौद्योगिकी (1.69 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.48 फीसदी) और आधारभूत सामाग्री (1.01 फीसदी) शामिल रहे।
(आईएएनएस)

[@ क्यों वायरल हो रही जाह्नवी की ये तस्वीर, इसमें छुपा है राज]


[@ ये चीजें दान देने से चमक सकती है किस्मत]


[@ चुंबक की तरह धन को घर की ओर खींचता है ये पौधा]