businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 162 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex rises 162 points 305915मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 161.57 अंकों की तेजी के साथ 33,788.54 पर और निफ्टी 47.75 अंकों की तेजी के साथ 10,379.35 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.64 अंकों की तेजी के साथ 33,653.61 पर खुला और 161.57 अंकों या 0.48 फीसदी तेजी के साथ 33,788.54 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,846.50 के ऊपरी और 33,578.91 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 25.82 अंकों की तेजी के साथ 16,622.39 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 68.41 अंकों की गिरावट के साथ 17,951.40 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 2.1 अंकों की तेजी के साथ 10,333.70 पर खुला और 47.75 अंकों या 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 10,379.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,397.70 के ऊपरी और 10,328.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 14 सेक्टरों में तेजी रही। बीएसई के सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में उपभोक्ता सेवाएं (1.70 फीसदी), तेल एवं गैस (1.52 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.15 फीसदी), ऊर्जा (1.14 फीसदी) और बैंकिंग सेवाएं (0.90 फीसदी) प्रमुख रहे।

गिरावट वाले सेक्टरों में प्रौद्योगिकी (0.99 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.92 फीसदी), दूरसंचार (0.51 फीसदी), स्वास्थ्य देखभाल (0.26 फीसदी) और रियल्टी (0.13 फीसदी) शामिल रहे।

(आईएएनएस)

[@ तो इसलिए लडकियों को पसंद आते हैं लंबे पुरुष! ]


[@ B.Spl: एक दो नहीं इन सात अभिनेत्रियों के साथ था अक्षय कुमार का अफेयर]


[@ 12th के बाद इन्हे बना सकते है आप करियर ऑपशन्स ]