businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद

Source : business.khaskhabar.com | July 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex nifty closes flat 240784मुंबई। देश के शेयर बाजार गुरुवार को शुरुआती तेजी के बाद सपाट बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.84 अंकों की मामूली तेजी के साथ 32,383.30 पर और निफ्टी 0.10 अंकों की मामूली तेजी के साथ 10,020.55 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 136.98 अंकों की तेजी के साथ 32,519.44 पर खुला और 32,383.30 पर सपाट बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32672.66 के ऊपरी स्तर और 32325.33 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट देखी गई। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 84.10 अंकों की गिरावट के साथ 15,255.66 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 83.17 अंकों की गिरावट के साथ 16,015.47 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 42.6 अंकों की तेजी के साथ 10,063.25 पर खुला और 10,020.55 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 10,114.85के ऊपरी और 10,005.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 4 में - वित्त (1.42 फीसदी), बैंकिंग (0.79 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.15 फीसदी) और रियल्टी (0.01 फीसदी) तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - दूरसंचार (1.88 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.76 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.64 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.18 फीसदी) और ऊर्जा (1.06 फीसदी)।

(आईएएनएस)

[@ इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला]


[@ यह दुनिया का सबसे छोटा देश, आबादी सिर्फ 27 लोग!]


[@ राशि से जानें, कितना वफादार है आपका पार्टनर]