businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 83 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 83 points 161389मुंबई। देश के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 82.84 अंकों की तेजी के साथ 27,117.34 पर और निफ्टी 42.15 अंकों की तेजी के साथ 8,391.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.97 अंकों की गिरावट के साथ 26,990.93 पर खुला और 82.84 अंकों या 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,117.34 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,167.79 के ऊपरी और 26,963.58 के निचले स्तर को स्पर्श किया। निफ्टी सुबह 19.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,329.60 पर खुला और 42.15 अंकों या 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,391.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,404.15 के ऊपरी और 8,327.20 के निचले स्तर को स्पर्श किया।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 60.86 अंकों या 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,583.89 पर और स्मॉलकैप 60.06 अंकों या 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,761.01 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही।

सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में धातु (2.61 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.43 फीसदी), तेल एवं गैस (1.15 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.99 फीसदी), वाहन (0.69 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.64 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के गिरावट वाले तीन सेक्टर - पूंजीगत वस्तुएं (0.56 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.52 फीसदी) और दूरसंचार (0.20 फीसदी) रहे। (आईएएनएस)

[@ ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी]


[@ यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा]


[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय]