businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 287 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 287 points 304492मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 286.68 अंकों की तेजी के साथ 33,255.36 पर और निफ्टी 98.10 अंकों की तेजी के साथ 10,211.80 पर सपाट बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.19 अंकों की तेजी के साथ 33,030.87 पर खुला और 286.68 अंकों या 0.87 फीसदी तेजी के साथ 33,255.36 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,289.34 के ऊपरी और 32,997.88 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 223.73 अंकों की तेजी के साथ 16,186.32 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 399.91 अंकों की तेजी के साथ 17,394.27 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 37.95 अंकों की तेजी के साथ 10,151.65 पर खुला और 98.10 अंकों या 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 10,211.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,220.10 के ऊपरी और 10,127.75 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। औद्योगिकी (2.51 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (2.48 फीसदी), वाहन (2.14 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.03 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (2.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के दो शेयरों - बैंकिंग (0.37 फीसदी) और तेल व गैस (0.13 फीसदी) में गिरावट रही। (आईएएनएस)

[@ चम्बा में है यमराज का अनोखा संसार ]


[@ देनी है सपनो को लंबी उड़ान..तो पढ़े!]


[@ पीएम मोदी के भाई का फर्जी सेक्रेटरी अरेस्ट, केंद्र के अफसरों पर जमाता था रौब]