businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स सपाट बंद, निफ्टी में 64 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Jun 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex falls flat nifty down 64 points 231038मुंबई। देश के शेयर बाजार में मंगलवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सपाट 31,138.21 पर और निफ्टी 63.55 अंकों की गिरावट के साथ 9,511.40 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 214.36 अंकों की तेजी के साथ 31,352.57 पर खुला और सपाट होकर 31,138.21 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,365.39 के ऊपरी और 31,110.39 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट बंद हुए। बीएसई का मिडकैप सूचकांक सपाट 14,583.81 पर और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट 15,381.90 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 19.10 अंकों की तेजी के साथ 9,594.05 पर खुला और 63.55 अंकों या 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 9,511.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,615.40 के ऊपरी और 9,473.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से दो में तेजी रही। दूरसंचार (1.19 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.33 फीसदी) तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में बैंकिंग (1.45 फीसदी), रियल्टी (1.40 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.20 फीसदी), वित्त (1.20 फीसदी) और उपभोक्ता गैर जरूरी वस्तुएं एवं सेवाएं (1.16 फीसदी) प्रमुख रहे। (आईएएनएस)


[@ आदमियों की इन 5 आदतों से घुटती हैं महिलाएं ]


[@ इस लडकी की कमर देख हर कोई दंग, देखें वीडियो]


[@ घरेलू उपाय करे मुंहासों को आसानी से छूमंतर]