businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 59 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 59 points 280246मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 59.36 अंकों की गिरावट के साथ 33,777.38 पर और निफ्टी 19.00 अंकों की गिरावट के साथ 10,444.20 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 91.85 अंकों की तेजी के साथ 33,928.59 पर खुला और 59.36 अंकों या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 33,777.38 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,956.31 के ऊपरी और 33,754.94 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 62.53 अंकों की तेजी के साथ 17,418.72 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 146.68 अंकों की तेजी के साथ 18,674.53 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 31.2 अंकों की तेजी के साथ 10,494.40 पर खुला और 19.00 अंकों या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 10,444.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,494.45 के ऊपरी और 10,437.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में दो सेक्टरों 15 में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले क्षेत्रों में रियल्टी (3.01 फीसदी), धातु (0.75 फीसदी), उद्योग (0.68 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.64 फीसदी) और आधारभूत वस्तुएं (0.64 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के चार सेक्टरों वित्तीय सेवाएं (0.41 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (0.34 फीसदी), वाहन (0.30 फीसदी), और ऊर्जा (0.20 फीसदी) में गिरावट रही।
(आईएएनएस)

[@ जानिए क्यों कहा जाता है इस बच्चे को werewolf]


[@ जानिये 3 दिन में कैसे बदल सकती है आपकी किस्मत]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]