businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 271 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 271 points 247728मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 270.78 अंकों की गिरावट के साथ 31,524.68 पर और निफ्टी 66.75 अंकों की गिरावट के साथ 9,837.40 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 65.58 अंकों की गिरावट के साथ 31,729.88 पर खुला और 270.78 अंकों या 0.85 फीसदी गिरावट के साथ 31,524.68 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,729.88 के ऊपरी स्तर और 31,349.13 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.13 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.55 फीसद), टीसीएस (1.32 फीसदी), भारती एयरटेल (1.21 फीसदी) और आईटीसी (0.84 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में- इंफोसिस (9.60 फीसदी), सनफार्मा (3.81फीसदी), एनटीपीसी (2.01 फीसदी), कोल इंडिया (1.52 फीसदी) और ल्यूपिन (1.40 फीसदी) में प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 20.06 अंकों की गिरावट के साथ 15,208.46 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 76.58 अंकों की गिरावट के साथ 15,617.95 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.20 अंकों की गिरावट के साथ 9,865.95 पर खुला और 66.75 अंकों या 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 9,837.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,771.65 के ऊपरी और 9,783.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से छह में तेजी रही। दूर संचार (1.52 फीसदी), तेल एवं गैस (0.92 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.76 फीसदी), ऊर्जा (0.58 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.21 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- सूचना प्रौद्योगिकी (3.53 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.67 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.60 फीसदी), रियल्टी (0.92 फीसदी) और वित्त (0.91 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 931शेयरों में तेजी और 1,612 में गिरावट रही, जबकि 115 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।(आईएएनएस)

[@ परीक्षा और इंटरव्यू में पानी हैं सफलता तो अपनाएं ये उपाय]


[@ यहां गोरा बच्चा जन्मा तो मरना तय, जानिए क्यों?]


[@ बॉय-फ्रेंड से झगड़ा..तो अपनाएं ये टिप्स!]