businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 244 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 244 points 283270मुंबई। देश के शेयर बाजारों में साल के पहले दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 244.08 अंकों की गिरावट के साथ 33,812.75 पर और निफ्टी 95.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,435.55 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.16 अंकों की तेजी के साथ 34,059.99 पर खुला और 244.08 अंकों या 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 33,812.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,101.13 के ऊपरी और 33,766.15 के निचले स्तर को छुआ।

वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 13.43 अंकों की तेजी के साथ 17,835.83 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 49.24 अंकों की तेजी के साथ 19,279.96 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह एक अंकों की तेजी के साथ 10,531.70 पर खुला और 95.15 अंकों या 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 10,435.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,537.85 के ऊपरी और 10,423.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता सेवाएं (0.80 फीसदी), बिजली (0.79 फीसदी), पूंजीगत सामग्री (0.40 फीसदी), रियल्टी (0.36 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (0.18 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -वाहन (0.78 फीसदी), बैंङ्क्षकग (0.75 फीसदी), ऊर्जा (0.68 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी) और वित्त (0.64 फीसदी)।
(आईएएनएस)

[@ सोहा के बेबी शॉवर की आई तस्वीरें, तैमूर की क्यूटनेस के हो जाएंगे कायल]


[@ करियर टिप्स: एडवेंचर से पूर्ण रिवर राफ्टिंग]


[@ नाम का अक्षर बदलने से बदल सकता है भाग्य]