businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 206 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 206 points 303580मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 205.71 अंकों की गिरावट के साथ 32,968.68 पर और निफ्टी 62.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,121.30 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.3 अंकों की गिरावट के साथ 33,098.09 पर खुला और 205.71 अंकों या 0.62 फीसदी गिरावट के साथ 32,968.68 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,104.11 के ऊपरी और 32,917.66 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 85.74 अंकों की गिरावट के साथ 15,962.59 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 158.57 अंकों की गिरावट के साथ 16,994.36 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 40.55 अंकों की तेजी के साथ 10,143.60 पर खुला और 62.85 अंकों या 0.62 फीसदी तेजी के साथ 10,121.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,158.35 के ऊपरी और 10,096.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों -उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (0.24 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.06 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -दूरसंचार (2.58 फीसदी), धातु (2.04 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.66 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.14 फीसदी) और रियल्टी (1.07 फीसदी)।

(आईएएनएस)

[@ ये हैं दुनियां के सबसे जुगाड़ू पैरेंट्स, कुछ टिप्स आपके लिए...]


[@ जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"]


[@ 86000 का iphone 8 प्लस ऐसे पा सकते हैं मात्र 25,800 में, iphone 8 भी.. ]