businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 205 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 205 points 276963मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 205.26 अंकों की गिरावट के साथ 32,597.18 पर और निफ्टी 74.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,044.10 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.94 अंकों की गिरावट के साथ 32,798.50 पर खुला और 205.26 अंकों या 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 32,597.18 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,804.75 के ऊपरी और 32,565.16 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 149.19 अंकों की तेजी के साथ 16662.88 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 117.88 अंकों की गिरावट के साथ 17,800.83 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.45 अंकों की गिरावट के साथ सुबह 10,044.10 पर खुला और 74.15 अंकों या 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 10,044.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,104.20 के ऊपरी और 10,033.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें ऊर्जा (0.46 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.32 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.03 फीसदी) में शामिल हैं।

सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (2.03 फीसदी), दूरसंचार (1.38 फीसदी), आधारभूत वस्तुएं (1.37 फीसदी), वित्तीय सेवाएं (1.30 फीसदी) और बैंकिंग सेवाएं (1.23 फीसदी) शामिल रहे।
(आईएएनएस)

[@ ये बच्चे बंद आंखों से पढते हैं,सूंघकर बताते हैं रंग]


[@ जानिए क्यों गुस्से से लाल हो गई कॉमेडियन भारती..]


[@ काले तिल के ये 6 उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत]