businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 2 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 2 points lowest in share markets 257629मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मामूली गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1.86 अंकों की गिरावट के साथ 32,400.51 पर और निफ्टी 6.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,141.15 पर बंद हुआ।

 बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 64.73 अंकों की तेजी के साथ 32,467.10 पर खुला और 1.86 अंकों या 0.01 फीसदी गिरावट के साथ 32,400.51 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,499.88 के ऊपरी और 32,383.82 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। डॉ. रेड्डी (3.33 फीसदी), टाटा स्टील (1.64 फीसदी), आईटीसी (1.27 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.03 फीसदी) और विप्रो (0.99 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - हीरोमोटो कॉर्प(2.29 फीसदी), टाटा मोटर्स(1.98 फीसदी), सनफार्मा(1.96 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर(1.66 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक(1.21 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 11.55 अंकों की तेजी के साथ 16,099.28 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 22.83 अंकों की तेजी के साथ 16,870.84 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.40 अंकों की तेजी के साथ 10,160.95 पर खुला और 6.40 अंकों या 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 10,141.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,171.05 के ऊपरी और 10,134.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों में तेजी रही। तेजी वाले सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (0.54 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.23 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.15 फीसदी), ऊर्जा (0.07 फीसदी) और औद्योगिक (0.01 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - दूरसंचार (0.77 फीसदी), ऑटो (0.69 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.66 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं (0.49 फीसदी), और उपभोक्ता सेवाएं (0.46 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,212 शेयरों में तेजी और 1,378 में गिरावट रही, जबकि 144 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)

[@ महंगे रत्नों की बजाए इन पेडों की जडों से करें अशुभ प्रभाव दूर]


[@ सुबह जगते ही भूमिवंदना क्यों!]


[@ घूमना-फिरना है आपकी हॉबी तो इसमें बनाए करियर]