businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 150 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Mar 15, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 150 points 300765मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 150.20 अंकों की गिरावट के साथ 33,685.54 पर और निफ्टी 50.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,360.15 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.73 अंकों की तेजी के साथ 33,843.47 पर खुला और 150.20 अंकों या 0.44 फीसदी गिरावट के साथ 33,685.54 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,866.28 के ऊपरी और 33,637.28 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 5.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,405.45 पर खुला और 50.75 अंकों या 0.49 फीसदी गिरावट के साथ 10,360.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,420.00 के ऊपरी और 10,346.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी देखी गई। मिडकैप 79.55 अंकों की तेजी के साथ 16,394.99 पर और स्मॉलकैप 141.63 अंकों की तेजी के साथ 17,754.55 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.31 फीसदी) उद्योग (0.21 फीसदी) और उर्जा (0.14 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- ऊर्जा (1.16 फीसदी), तेल और गैस (1.04 फीसदी), धातु (0.54 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (0.52 फीसदी) और बैंकिंग (0.49 फीसदी)।


[@ देर तक सोते हैं तो सावधान, हो सकती हैं ऐसी बीमारियां]


[@ कुबेर को प्रसन्न करने के लिए करें ये पांच सरल उपाय]


[@ राजनीति में दिलचस्पी तो बनाए इसमें Career]