businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 10.12 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Jan 10, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 1012 points 285481मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 10.12 अंकों की गिरावट के साथ 34,433.07 पर और निफ्टी 4.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,632.20 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 95.59 अंकों की तेजी के साथ 34,538.78 पर खुला और 10.12 अंकों या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 34,433.07 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,565.63 के ऊपरी और 34,311.63 के निचले स्तर को छुआ।

वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 55.67 अंकों की गिरावट के साथ 18,118.24 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 7.86 अंकों की गिरावट के साथ 19,903.31 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 15.05 अंकों की तेजी के साथ 10,652.05 पर खुला और 4.80 अंकों या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 10,632.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,655.50 के ऊपरी और 10,592.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (1.84 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.46 फीसदी), ऊर्जा (0.17 फीसदी), रियल्टी (1.16 फीसदी) और दूरसंचार (0.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में वाहन (0.68 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.65 फीसदी), वित्तीय सेवाएं (0.46 फीसदी) उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.40 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.37 फीसदी) शामिल रहे।
(आईएएनएस)

[@ दुनिया का सबसे बडा परिवार: पति एक,39 पति्नयां...]


[@ इस कुएं का भेद अनोखा, जो भी आया वो...!]


[@ ये है दुनिया की सबसे खतरनाक लेडी गैंगेस्टर्स]