businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चार सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक, 39000 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स

Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex closing above 39000 388554मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, हालांकि सत्र के आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए। घरेलू शेयर बाजार में पिछले चार सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ।  सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 85.55 अंकों यानी 0.22 फीसदी तेजी के साथ 39,046.34 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 19.35 अंकों यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 11,691.50 पर रहा।

 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह  96.19 अंकों की मजबूती के साथ 39,056.98 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 39,167.83 के ऊपरी स्तर तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 38,870.96 रहा।

 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 4.9 अंकों की बढ़त के साथ 11,677.05 पर खुला और 19.35 अंकों यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 11,691.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,727.20, जबकि निचला स्तर 11,641.15 रहा।

 

बीएसई मिड-कैप सूचकांक 11.63 अंकों की बढ़त के साथ 14,542.90 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 59.90 अंकों यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 14,112.78 पर बंद हुआ।

 

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 14 सेक्टरों के सूचकांक में बढ़त दर्ज की गई, जबकि चार में गिरावट रही, वहीं एक सेक्टर का सूचकांक सपाट बंद हुआ। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में तेल एवं गैस (1.13 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.76 फीसदी), टेक (0.58 फीसदी), पावर (0.58 फीसदी) और इनर्जी (0.53 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, गिरावट वाले सेक्टरों में हेल्थकेयर (0.55 फीसदी), ऑटो (0.52 फीसदी), कंज्यूमर डिस्क्रेशनी गुड्स एंड सर्विसिस (0.32 फीसदी) और एफएमसीजी (0.32 फीसदी) शामिल रहे, जबकि औद्योगिक सूचकांक सपाट बंद हुआ। (आईएएनएस)

[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ जेनिफर ने पति की पसंद का खोला राज ]


[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]