businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 2 फीसदी, निफ्टी में 2.08 फीसदी तेजी (साप्ताहिक समीक्षा)

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex 2 percent nifty up 208 percent (weekly review) 305471मुंबई। बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा, जिसका प्रमुख कारण शीर्ष बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति की वृद्धि दर कम रहने का अनुमान जारी करना है। इसके कारण निवेशकों में उत्साह रहा और सेंसेक्स ने 33,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को एक बार फिर पार कर लिया। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 658.29 अंकों या दो फीसदी तेजी के साथ 33,626.97 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 210.30 अंकों या 2.08 फीसदी तेजी के साथ 10,331.60 पर बंद हुआ। सोमवार को शेयर बाजारों की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 286.69 अंकों या 0.87 फीसदी तेजी के साथ 33,255.36 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 98.10 अंकों या 0.97 फीसदी तेजी के साथ 10,211.80 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 115.27 अंकों या 0.35 फीसदी तेजी के साथ 33,370.63 पर तथा निफ्टी 33.20 अंकों या 0.33 फीसदी तेजी के साथ 10,245 पर बंद हुआ। बुधवार को बाजार में मिलाजुला रुख रहा। सेंसेक्स 351.56 अंकों या 1.05 फीसदी तेजी के साथ 33,019.07 पर तथा निफ्टी 116.60 अंकों या 1.14 फीसदी गिरावट के साथ 10,128.40 पर बंद हुआ। गुरुवार को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स 577.73 अंकों या 1.75 फीसदी तेजी के साथ 33,596.80 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 196.75 अंकों या 1.94 फीसदी तेजी के साथ 10,325.15 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 30.17 अंकों या 0.09 फीसदी तेजी के साथ 10,331.60 पर तथा निफ्टी 6.45 अंकों या 0.06 फीसदी तेजी के साथ 10,331.60 पर बंद हुआ। बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे -रिलायंस इंडस्ट्रीज (3.05 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.79 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (6.34 फीसदी), यस बैंक (3.05 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.65 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.47 फीसदी), टाटा स्टील (2.71 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (6.61 फीसदी), बजाज ऑटो (1.24 फीसदी), मारुति सुजुकी इंडिया (3.89 फीसदी), टाटा मोटर्स (11.12 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.95 फीसदी) और डॉ. रेड्डीज (दो फीसदी)। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में -एलएंडटी (0.06 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.71 फीसदी) और कोल इंडिया (2.84 फीसदी) प्रमुख रहे। व्यापक आर्थिक आंकड़ों के मोर्चे पर मंगलवार को जारी निक्केई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) मार्च में 51 पर रहा, जबकि फरवरी में यह 52.1 पर था। इस सूचकांक में 50 से कम का अंक गिरावट का तथा 50 से अधिक का अंक तेजी का प्रतीक है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष 2018-19 में पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लघु अवधि की प्रमुख ब्याज दर (रेपो रेट) को यथावत छह फीसदी पर बनाए रखा, जिसकी उम्मीद भी की जा रही थी। केंद्रीय बैंक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह लगातार चौथी मौद्रिक समीक्षा है, जब आरबीआई की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया है। रेपो रेट वह ब्याज दर है, जिस पर आरबीआई वाणिज्यिक बैंकों को लघु अवधि का कर्ज प्रदान करता है। आरबीआई ने कहा, ‘‘एमपीसी का निर्णय मौद्रिक नीति पर तटस्थ रुख बनाए रखने के अनुरूप है, जिसका मकसद उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर मध्यम अवधि में चार फीसदी रहने के लक्ष्य को हासिल करना है।’’ रेपो रेट छह फीसदी पर कायम रखने के साथ-साथ रिवर्स रेपो रेट को भी यथावत 5.75 फीसदी रखा गया है। साथ ही, मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) दर और बैंक दर को भी 6.25 फीसदी पर कायम रखा गया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में सीपीआई आधारित महंगाई दर पिछले महीने से घटकर 4.44 फीसदी रही। इससे पहले जनवरी में महंगाई दर 5.07 फीसदी दर्ज की गई थी। लेकिन यह आरबीआई की ओर से निर्धारित मध्यम अवधि में चार फीसदी महंगाई दर से अधिक दर्ज की गई है। वैश्विक मोर्चे पर, चीन के सेवा क्षेत्र का विस्तार लगातार जारी है और मार्च में काइशिन के आंकड़ों के मुताबिक यह 52.3 पर रहा, जबकि फरवरी में यह 54.2 पर था। इसमें 50 से कम मंदी का तथा 50 से अधिक तेजी का संकेत है।

[@ धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें]


[@ ऐसे करेंगे मंत्रों का जाप तो हर काम होगा सफल]


[@ इन दिशाओं में करोगे काम तो हर काम होगा हिट]