businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजट का असर! गत सप्ताह सेंसेक्स-निफ्टी 3 फीसदी गिरे

Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex, nifty plunge down 3 percent last weekमुंबई। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तीन फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स पिछले सप्ताह 3.61 फीसदी या 937.71 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 25,024.35 पर बंद हुआ। निफ्टी 3.77 फीसदी या 292 अंकों की गिरावट के साथ 7459.60 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पिछले सप्ताह छह में तेजी रही। सन फार्मा (4.64 फीसदी), आईटीसी (3.83 फीसदी), इंफोसिस (2.68 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.65 फीसदी) और डॉ. रेड्डीज लैब (0.99 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (15.01 फीसदी), एसबीआई (10.28 फीसदी), एलएंडटी (9.64 फीसदी), कोल इंडिया (8.02 फीसदी) और बजाज ऑटो (7.34 फीसदी)।

गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में सेंसेक्स से भी अधिक गिरावट रही। मिडकैप 7.02 फीसदी या 670.51 अंकों की गिरावट के साथ 8,875.24 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 7.80 फीसदी या 819.92 अंकों की तेजी के साथ 9,688.11 पर बंद हुआ। गत सप्ताह के प्रमुख घटनाओं में सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को अपने अब तक के जीवन के ऎतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स 26,100.08 पर और निफ्टी 7,787.15 पर बंद हुआ। गुरूवार को केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का प्रथम बजट पेश किया। जेटली ने बीमा और रक्षा उपकरण क्षेत्र मे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा 26 फीसदी से बढाकर 49 फीसदी कर दिया। आयकर पर छूट की सीमा बढा दी।

आवास ऋण पर लगने वाले ब्याज तथा विभिन्न निवेशों के तहत कटौती की सीमा बढा दी। जेटली ने देश में आर्थिक विकास की दर अगले तीन-चार साल में 7-8 फीसदी तक पहुंचाने के मकसद से अर्थव्यवस्था में तेजी लाने वाली कई घोषणाएं की। जेटली की घोषणाओं का उद्योग जगत ने स्वागत किया। इससे पहले बुधवार को वित्तमंत्री ने लोकसभा में वर्ष 2013-14 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। उससे एक दिन पहले मंगलवार को रेलमंत्री सदानंद गौडा ने लोकसभा में रेल बजट प्रस्तुत किया था।