businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी ने एनएसई से मांगी सफाई

Source : business.khaskhabar.com | Jun 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sebi seeks clarification from nse 229128मुंबई। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को कुछ दलालों को अपने ‘को-लोकेशन’ सुविधा के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई कथित तरजीही पहुंच की बाजार नियामक की जांच के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सेबी बोर्ड की एक बैठक के बाद सेबी के अध्यक्ष अजय त्यागी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने एनएसई और उसके 14 प्रमुख प्रबंधन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) अनुचित लाभ लेने के मामले में एनएसई के कर्मचारियों और दलालों के बीच मिलीभगत की जांच कर रही है।’’

सेबी के प्रमुख ने कहा, ‘‘हमने इस जांच में मदद के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों का सहारा लिया है।’’

सेबी ने कुछ दलालों के बारे में ‘को-लोकेशन’ की सुविधा, प्रारंभिक लॉगिन और ‘ब्लैक फाइबर’ के माध्यम से प्राथमिकता प्राप्त करने की कई शिकायतें मिलने के बाद 2015 की शुरुआत से ही मामले की जांच शुरू कर दी थी। इन सुविधाओं से किसी ट्रेडर को अप्रत्याशित लाभ हो सकता है, इसलिए सेबी इसकी जांच कर रही है।

वित्त मंत्रालय के अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक ने भी सेबी से इस मामले की जांच करने को कहा था कि क्या ये आरोप सही हैं और क्या इससे बाजार में कृत्रिम छेड़छाड़ की जा रही है। (आईएएनएस)

[@ इन 7 सरल उपाय से चमकाएं अपनी किस्मत]


[@ ज्योतिष शास्त्र ने बताया, क्यों होती है विवाह में देरी]


[@ ज्यादा नमक खाने वाले एक बार जरूर पढ़े...]