businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी ने इक्विटी वायदा का ट्रेडिंग समय बढ़ाने की दी मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | May 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sebi permits extended trading hours at bourses for equity derivatives 311218मुंबई। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने शेयर बाजारों को इक्विटी वायदा के ट्रेडिंग समय को एक अक्टूबर, 2018 से बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

सेबी द्वारा शुक्रवार को जारी परिपत्र के मुताबिक, शेयर बाजार इक्विटी वायदा के लिए भी ‘कमोडिटी वायदा खंड’ की तरह सुबह नौ बजे से रात 11.55 बजे के बीच का समय रख सकेंगे।

वर्तमान में इक्विटी वायदा खंड का ट्रेडिंग समय सुबह 9.15 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक का है।

वहीं, वर्तमान में ‘कमोडिटी वायदा खंड’ का ट्रेडिंग समय सुबह 10 बजे से रात के 11.55 बजे तक तय किया गया है, ‘‘बशर्ते कि शेयर बाजार और उसके समाशोधन निगमों के पास जोखिम प्रबंधन प्रणाली और अवसंरचना ट्रेडिंग के समय के अनुरूप हों।’’

इससे पहले सेबी ने साल 2017 के दिसंबर में शेयर बाजारों को कमोडिटी वायदा की ट्रेडिंग अन्य शेयरों के साथ करने को मंजूरी दी थी, जो एक अक्टूबर, 2018 से प्रभावी होगा।

सेबी के इस कदम का शेयर बाजारों ने स्वागत किया है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशीषकुमार चौहान ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर वायदा एक्सचेंज पहले से ही विस्तारित व्यापारिक घंटों का पालन कर रहे हैं। विस्तारित घंटों को अनुमति देना एक सकारात्मक कदम है और इससे भारतीय बाजार अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के अनुरूप होगा।’’

इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज (आईसीइएक्स) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजित प्रसाद ने कहा, ‘‘लंबे समय से एक्सचेंज इसकी मांग कर रहे थे। इससे भारतीय पूंजी बाजार की गहराई बढ़ेगी और सभी खंड समान और बेहतर अवसर उपलब्ध कराएंगे।’’
(आईएएनएस)

[@ अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर]


[@ लड़की का पीछा करने से होते है ये 6 भारी नुकसान]


[@ न करें दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल, मिलता है दुर्भाग्य और आर्थिक परेशानी ]