businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूनिटेक घर खरीदारों को देगा मुकदमे की राशि

Source : business.khaskhabar.com | Sep 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sc orders unitech to pay litigation cost to home buyers 257837नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को रियल स्टेट कंपनी यूनिटेक को घर खरीदारों को मुकदमे लडऩे में खर्च हुई राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। इन खरीदारों ने शिकायत निवारण आयोग के समक्ष इस रियल स्टेट कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सर्वोच्च न्यायालय का इस तरह का यह पहला आदेश है।

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ की पीठ ने रियल स्टेट कंपनी यूनिटेक को 39 फ्लैट खरीदारों को मुकदमे की राशि के रूप में प्रत्येक को 80,000 रुपये देने के निर्देश दिए हैं।

अदालत ने यूनिटेक को चार हप्ते के अंदर खरीदारों को मुकदमे की राशि देने के निर्देश दिए हैं। इनलोगों ने अपनी मूल राशि और ब्याज के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग(एनसीडीआरसी) के समक्ष मामला दर्ज किया था।(आईएएनएस)

[@ घर बैठे पाएं सांवली त्वचा छुटकारा ]


[@ घर में रखें यह विशेष शंख, खिंची चली आएंगी लक्ष्मी जी ]


[@ किसी भी करियर को अपनाने से पहले.. पढ़े ये!]