businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंकों में एसबीआई भेजता है सबसे ज्यादा एसएमएस : रपट

Source : business.khaskhabar.com | Nov 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi send most sms among banks  report 273703नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एसएमएस भेजने के मामले में सबसे बड़ा बैंक है, क्योंकि ट्रकॉलर के 30 फीसदी यूजर्स को बैंकिंग मैसेज में सबसे ज्यादा एसबीआई के भेजे मैसेज हासिल हुए, इसके बाद एचडीएफसी के 14 फीसदी और आईसीआईसीआई के 13 फीसदी यूजर्स हैं। एक नई रपट में मंगलवार को यह दावा किया गया है।

ट्रकॉलर इनसाइट्स रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सिस बैंक नौ फीसदी और आईएनजी वैश्य बैंक आठ फीसदी के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर है। वैश्विक बैंक जैसे सिटी बैंक और स्टैंडर्ड चाटर्ड बैंक के एसएमएस की संख्या कुल लेनदेन की मात्रा का महज एक फीसदी है। ट्रकॉलर ने बताया, ये आंकड़े एक अप्रैल से 31 सितंबर तक भारत में बैंकिंग सेवाओं के इनकमिंग और आउटगोइंग एसएमएस मैसेजेज का अज्ञात ढंग से अध्ययन कर एकत्र किए गए हैं, ताकि इनके व्यवहार और प्रयोग की जानकारी हासिल की जा सके।

वहीं, दिल्ली में ये आंकड़े देश भर से थोड़े अलग रहे। रपट में कहा गया है, दिल्ली में एसबीआई के आंकड़ों में तेज गिरावट देखी गई और यह 23 फीसदी रहा, उसके बाद एचडीएफसी (17 फीसदी), आईसीआईसीआई (15 फीसदी), आईएनजी वैश्य (11 फीसदी) और एक्सिस बैंक (नौ फीसदी) रहे।

[@ बच्चों के सिर के पीछे मारने से पहले सोचें, क्योंकि...]


[@ महिलाओं को करना है इम्प्रेस तो अपनाएं ये टिप्स]


[@ देश में ऎसी नदी जो मुफ्त बांटती है सोना]