businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पीओएस से नकदी निकालने पर एसबीआई नहीं लेगा कोई शुल्क

Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi not to charge fees on pos cash withdrawals 308223नई दिल्ली। स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को कहा कि वह उसकी पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनों के माध्यम से नकदी निकालने पर ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं वसूलेगा। यह मशीनें कई कई व्यापारिक संस्थानों को दी गईं हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशा-निर्देशों के मुताबिक टीयर 1 और टीयर 2 शहरों में ग्राहक प्रतिदिन प्रति कार्ड 1,000 रुपये तथा टीयर 3 से लेकर टीयर 6 शहरों में प्रति कार्ड प्रति दिन 2,000 रुपये निकाल सकते हैं।

बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘एसबीआई की कुल 6.08 लाख पीओएस मशीनें हैं, जिसमें से 4.78 लाख पीओएस मशीनों से एसबीआई के ग्राहकों और उन बैंकों के ग्राहकों को नकदी निकालने की सुविधा दी गई है, जिन्होंने अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू कर रखी है।’’

इससे कुछ ही दिन पहले देश में नकदी की चल रही किल्लत के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि ‘प्रचलन में जरूरत से ज्यादा नकदी है’ और सरकार ने नकदी की कमी के लिए कुछ क्षेत्रों में ‘असामान्य मांग’ को जिम्मेदार ठहराया था।

इसके अलावा केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि उसने 500 रुपये के नोट की छपाई पांच गुना बढ़ाने का फैसला किया है।

(आईएएनएस)

[@ इन 11 उपायों को अपनाने से रुकती है लक्ष्मी, धन-धान्य से भरा रहता है घर]


[@ यहां पति-पत्नी 5 दिनों के लिए बन जाते हैं एक दूसरे से अंजान, जानिए क्यों ]


[@ इतने लम्बे पैर देख रह जाएंगे दंग ]