businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई लाइफ को प्रीमियम संग्रहण में 35-40 फीसदी वृद्धि की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi life eyes 35 40 percent growth in new business premium 257220भुवनेश्वर। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने चालू वित्त वर्ष में नए व्यापार से प्रीमियम संग्रहण में 35-40 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद की है। कंपनी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के अध्यक्ष (एक्चुरियल और रिस्क) संजीव पुजारी, ने कहा, ‘‘हमने नए व्यवसायिक प्रीमियम में वृद्धि के लिए रणनीति तैयार की है। हमारा लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में नए व्यापार प्रीमियम में 35-40 फीसदी बढ़ोतरी का है।’’

उन्होंने कहा कि यह वृद्धि मुख्य रूप से बैंकइंश्योरेंस चैनल के माध्यम से होगी, जो 52 फीसदी बढ़ेगा। इसके अलावा कंपनी को एजेंसी चैनल में 32 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि जीवन बीमाकर्ता विकास दर बढ़ाने के लिए बैंकिंग और एजेंसी चैनल पर केंद्रित रहेगी।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) 20 सितंबर को खुलेगा, जिसमें 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 12 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।

एसबीआई लाइफ को इस आईपीओ से 8,400 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

यह कंपनी देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक और प्रमुख वैश्विक बीमा कंपनी बीएनपी पारिबास कार्डिफ का संयुक्त उद्यम है।

(आईएएनएस)

[@ इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .]


[@ सरसों तेल के ये नुस्खे बना देंगे आपको आकर्षक]


[@ गुरू चाण्डाल योग]