businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कच्चा तेल, एलपीजी विपणन के लिए सऊदी आर्मको का मुख्यालय उद्घाटित

Source : business.khaskhabar.com | Oct 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 saudi aramco india office for crude lpg marketing inaugurated 262583गुरुग्राम। सऊदी अरब की सार्वजनिक तेल कंपनी आर्मको के भारत कार्यालय का रविवार को केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उद्घाटन किया।

सऊदी आर्मको ने अपनी सहायक आर्मको एशिया इंडिया (एएआई ) के जरिए वर्ष 2016 में भारत में अपने औपचारिक व्यापार की शुरुआत की थी। एएआई अब औपचारिक रूप से कच्चे तेल और एलपीजी व्यापार, अभियांत्रिकी एवं तकनीकी सेवाओं और अन्य व्यापार विकास उद्योगिता के साथ जुड़ेगा।

इस अवसर पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत सऊदी तेल और एलपीजी का सबसे बड़ा बाजार है।

उन्होंने कहा कि भारत में सऊदी आर्मको कार्यालय से हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में द्विपक्षीय खरीदार-आपूर्तिकर्ता संबंधों की सामरिक साझेदारी को मजबूती प्रदान करने में मदद करेगा।

आर्मको इंडिया ने निकट भविष्य में इंजीनियरिंग सेवाओं, आईटी आपरेशन और सुरक्षा और आर एंड डी सेंटर सहित हाइड्रोकार्बन सेक्टर सेवाओं के कार्यों को शुरू करने के लिए अपने ऑपरेशन का विस्तार करने की योजना बनाई है। सऊदी आर्मको भारतीय कंपनियों के साथ भागीदारी करने का इरादा रखता है और भारत में ‘मेक इन इंडिया’ गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भारत में हाइड्रोकार्बन मूल्य श्रृंखला में एकीकृत व्यवसाय उद्यम स्थापित करना चाहता है।

सऊदी अरब इराक के बाद भारत के लिए कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है और देश में 19 प्रतिशत कच्चा तेल और 29 प्रतिशत एलपीजी आयात सऊदी अरब से होता है। वर्ष 2016-17 के दौरान भारत ने सऊदी अरब से 39.5 एमएमटी कच्चे तेल का आयात किया।

इस अवसर पर सऊदी आर्मको के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अमीन एच.ए.एल. नसीर भी मौजूद थे।
(आईएएनएस)

[@ सूरज की किरणें देती हैं चमत्कारी लाभ]


[@ सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर]


[@ सोते समय सिरहाने नहीं रखें ये 5 चीजें]