businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सऊदी अरब, यूएई की मुद्राओं के साथ युआन में होगा सीधा कारोबार

Source : business.khaskhabar.com | Sep 24, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 saudi arabia uae will direct trading in yuan currencies 90895बीजिंग। चीन ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह सोमवार से सऊदी अरब की मुद्रा रियाल एवं संयुक्त अरब की मुद्रा दिरहम के साथ प्रत्यक्ष कारोबार अपनी मुद्रा युआन में ही करेगा।

चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेड सिस्टम (सीएफईटीएस) के मुताबिक, इस कदम से युआन के साथ सीधे कारोबार के लिए मंजूरी मिलने वाली विदेशी मुद्राओं की संख्या बढक़र 16 हो जाएगी।

 सीएफईटीएस ने अमेरिकी डॉलर, यूरो और जापान के येन सहित प्रमुख मुद्राओं के अनुरूप युआन की केंद्रीय समता दरों की घोषणा की।

सीएफईटीएस के मुताबिक, सीधे कारोबार से विनिमय लागतों को कम रखने और द्विपक्षीय कारोबार तथा निवेश बढ़ाने में मदद मिलेगी।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)