businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग एआर से लैस ‘गैलेक्सी एस9’ का करेगी अनावरण

Source : business.khaskhabar.com | Feb 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung to unveil galaxy s9 using augmented reality technology 296902सियोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी संवर्धित वास्तविकता (एआर) प्रौद्योगिकी से लैस अपने नए गैलेक्सी एस9 स्मार्टफोन का अनावरण अगले हफ्ते आयोजित होनेवाले मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में करेगी, जो कि मोबाइल कम्यूनिकेशन उद्योग का सबसे बड़ा मेला है।

समाचार एजेंसी योनहप ने उद्योग सूत्रों के हवाला से अपनी रपट में कहा कि इस आयोजन के दौरान दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज आगंतुकों को शो के लिए खासतौर से विकसित किए गए ‘अपैक्ड 2018’ एप के माध्यम से नए स्मार्टफोन की परिकल्पना करने की अनुमति देगी।

पंजीकृत यूजर्स इस एप के क्यूआर कोड का प्रयोग प्रवेश टिकट के रूप में कर सकते हैं, और जो लोग कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नहीं होंगे वे इसे एप पर लाइव देख सकेंगे।

इससे पहले ऑनलाइन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कम्युनिटी एक्सडीए डेवलपर्स ने कहा था कि एक रेडिट यूजर ने इस एप को डिकंपाइल किया और प्रोग्राम के छिपे हुए एआर फीचर में गैलेक्सी एस9 की तस्वीरों को प्राप्त किया।

उद्योग पर नजर रखनेवाले अनुमान लगाते हैं कि गैलेक्सी एस9 स्मार्टफोन के 64 गीगाबाइट वाले संस्करण की फैक्टरी कीमत 9,57,000 वॉन (890 डॉलर) हो सकती है।

सैमसंग ने संकेत दिया है कि नए फोन के कैमरे को बेहद उन्नत बनाया है और लोगों को चुनौती दी है कि ‘‘एक ऐसे कैमरे की परिकल्पना करें जो आपकी आंखों से ज्यादा देख सकता है।’’
(आईएएनएस)

[@ यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं]


[@ सोते समय सिरहाने नहीं रखें ये 5 चीजें]


[@ यह है स्वर्ग का झरना, जहां से कोई नहीं लौटा वापस]