businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने कर चुकाने में 13.6 अरब डॉलर किए खर्च

Source : business.khaskhabar.com | Jun 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung spent 136bn dollar on taxes globally in 2017 321659सियोल। दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने साल 2017 में कर चुकाने पर दुनिया भर में कुल 13.6 अरब डॉलर खर्च किए, जो पिछले साल की तुलना में 70 फीसदी अधिक है। कंपनी की बिजनेस रिपोर्ट से सोमवार को यह जानकारी मिली।

समाचार एजेंसी योनहाप न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया कि यह रिकोर्ड तोड़ रकम पिछले साल से करीब दोगुनी है। कंपनी ने 2015 में 7800 करोड़ वॉन कर के रूप में चुकाया था।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि इस रकम का 81 फीसदी दक्षिण कोरियाई सरकार को कर के रूप में चुकाया गया, जबकि बाकी 10 फीसदी रकम एशियाई देशों में कर के रूप में चुकाई गई।

साल 2017 में प्रौद्योगिकी दिग्गज ने 23,96,000 करोड़ वॉन की बिक्री की थी, जोकि साल-दर-साल आधार पर 18.6 फीसदी अधिक थी। इसी अवधि कंपनी के परिचालन मुनाफे में 83.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जोकि 5,36,000 करोड़ वॉन रही।

दक्षिण कोरिया में कुल 13 फीसदी बिक्री हुई, उसके बाद उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में 34 फीसदी बिक्री हुई।

यूरोप और स्वतंत्र देशों के कॉमनवेल्थ में कुल 19 फीसदी बिक्री हुई तथा चीन में 16 फीसदी बिक्री हुई।

(आईएएनएस)

[@ रिहाना ने अपने पूर्व प्रेमियों पर निशाना साधा ]


[@ क्या प्यार और लाल रंग के बीच कोई संबंध है!]


[@ महिला बॉडीबिल्डर की ऐसी बॉडी देखकर सभी है हैरान]