businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग पे पर एसबीआई डेबिट कार्ड भी चलेंगे

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung pay to support sbi debit cards 242612मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और सैमसंग इंडिया ने मंगलवार को पेमेंट प्लेटफार्म सैमसंग पे पर एसबीआई डेबिट कार्ड के उच्च वेरिएंट के चलने जानकारी दी।

इस साझेदारी से एसबीआई का डेबिट कार्ड रखने वाले खरीदारी करते समय पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) कार्ड मशीन पर सैमसंग स्मार्टफोन के प्रयोग से भुगतान कर सकेंगे।

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष असीम वारसी ने कहा, ‘‘सैमसंग और एसबीआई दोनों भारत में जानेमाने नाम हैं और दोनों का मिलकर काम करना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।’’

एसबीआई के डेबिट कार्ड यूजर्स को सैमसंग पे से भुगतान करने पर आरंभिक 500 रुपये का कैशबैक लाभ मिलेगा।

एसबीआई के राष्ट्रीय बैंकिंग समूह के प्रबंध निदेशक रजनीश कुमार का कहना है, ‘‘हम सेवाओं, उत्पादों और लेन-देन में डिजिटल पहल की हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है। सैमसंग पे के साथ भागीदारी ऐसा ही एक कदम है, जो हमारे ग्राहकों को डिजिटल होने का एक और कारण मुहैया कराएगा।’’

सैमसंग पे यूजर्स को मैगनेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन (एमएसटी) तकनीक से बिना भौतिक कार्ड के सैमसंग स्मार्टफोन्स के द्वारा ऑफलाइन भुगतान की सेवा मुहैया कराता है।
(आईएएनएस)

[@ ऐसे मिनटों में हैक कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड ]


[@ रूठी किस्मत को मनाने के लिए करें ये तांत्रिक उपाय]


[@ महिलाओं के लिए बेहद ख़ास है ये बात ]