businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने गैलेक्सी जे सीरीज के दो स्मार्टफोन उतारे

Source : business.khaskhabar.com | Jan 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung launches two smartphones 156835नई दिल्ली। अपनी गैलेक्सी जे सीरीज का विस्तार करते हुए सैमसंग इंडिया ने शुक्रवार को दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी जे2 एस और गैलेक्सी जे1 4जी भारतीय बाजार में उतारे, जिनकी कीमत क्रमश: 8,490 रुपये और 6,890 रुपये रखी गई है।

सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) मनु शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे किफायती 4जी जे सीरीज के स्मार्टफोन को ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इसके फीचर्स को भारत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जिससे यह हमारे ग्राहकों के लिए एक सम्मोहक पेशकश है।’’

दोनों ही मॉडलों में ‘अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड (यूडीएस)’, ‘एस बाइक मोड’ और ‘एस पॉवर प्लानिंग’ जैसे फीचर्स है। वहीं, गैलेक्सी जे2 एस में ‘टर्बो स्पीड तकनीक’ के अलावा सुरक्षित वेब ब्राउसिंग के लिए ‘एस सिक्योर’ फीचर है जो निजता और निजी जानकारियों को सुरक्षित रखता है।

गैलेक्सी जे2 एस में 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा सेल्फी फ्लैश के साथ है। वहीं, गैलेक्सी जे1 4जी में में 5 मेगापिक्सल कै पिछला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
(आईएएनएस)

[@ पढाई के लिए 16 किलोमीटर का पैदल सफर ]


[@ दर्शकों की प्रतिक्रिया बेहतरीन फिर क्यों सुल्तान से पिछडी दंगल, जानिये]


[@ क्या आप व्हॉटसएप के इन फीचर्स के बारे में जानते हैं?]