businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम11, एम01 स्मार्टफोन लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung launches affordable galaxy m11 m01 smartphones in india 442173गुरुग्राम। भारत में सैमसंग ने मंगलवार को अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम11, एम01 को शक्तिशाली बैटरी के साथ 15,000 रुपये में लॉन्च किया। गैलेक्सी एम11 दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा, पहला 3जीबी प्लस 32जीबी, जिसकी कीमत है 10,999 रुपये। वहीं दूसरे वेरिएंट में 4जीबी प्लस 64जीबी में होगा, जिसकी कीमत है 12,999 रुपये।

गैलेक्सी एम11 मैटेलिक ब्लू, ब्लैक और वॉयलेट कलर में उपलब्ध होगा।

गैलेक्सी एम01 3जीबी रैम प्लस 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ, 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन का कलर ब्लैक, ब्लू और रेड है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि गैलेक्सी एम11 और एम01 की बिक्री, सभी सैमसंग ऑफलाइन स्टोर्स के साथ-साथ सैमसंग डॉट कॉम और ई-कॉमर्स पोर्टल जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मंगलवार से शुरू हो जाएगी।

गैलेक्सी एम11 जहां बेस्ट इन-क्लास इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले और 5000एमएच बैटरी के साथ आता है, वहीं गैलेक्सी एम01 में 4000एमएच बैटरी के साथ इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले और डुअल कैमरा है।

सैमसंग इंडिया मोबाइल बिजनेस के निदेशक आदित्य बब्बर ने कहा, "गैलेक्सी एम11 और गैलेक्सी एम01 को लॉन्च करके हम आगे बढ़ रहे हैं, यह स्मार्टफोन ग्राहकों को एक नया अनुभव प्रदान करेगा।"

गैलेक्सी एम11 में 5.7 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है।

गैलेक्सी एम11 में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 13एमपी मेन सेंसर, 5एमपी अल्ट्रा-वाइड कैमरा, जो 115 डिग्री तक घूम कर फोटो लेने में मदद करता है। सेल्फी लेने के लिए इसमें 8एमपी फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

गैलेक्सी एम01 में 5.7-इंच एचडी प्लस इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इसमें फोटो लेने के लिए 13/2 एमपी डुअल रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 5एमपी का फ्रंट कैमरा है। गैलेक्सी एम01 फेस अनलॉक फीचर भी है।

दोनों स्मार्टफोन डॉल्बी एटीएमओएस तकनीक से लैस हैं, जो ग्राहकों को अच्छा साउंड क्वालिटी का अनुभव देगा। (आईएएनएस)

[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]